अतिप्रिय छात्राओं,
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के अन्तर्गत सीपरी बाजार, झाँसी में स्थित महिला महाविद्यालय 1963 में स्थापित आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, झाँसी देश की और मुख्यतया इस अंचल की नव युवा पीढ़ी को अपने दायित्व से अवगत कराकर आदर्श नागरिक के रूप में राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निर्वाहन करने हेतु नई शिक्षा नीति 2020 का मुख्य उद्देश्य भारत के छात्र-छात्राओं को वैश्विक स्तर पर शैक्षिक रूप से सभी को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। जीवंत रूप से शिक्षित समाज ही विकसित सोच का निर्धारण करता है। आर्य कन्या महाविद्यालय बदलते वैश्विक परिदृश्य में ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए सरकार द्वारा नई शिक्षा प्रणाली प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित है। यह नव युवा पीढ़ी श्रेष्ठ और जागरूक नागरिक बने इस क्रम में विश्वविद्यालय, महाविद्यालय प्रबंध तंत्र, प्राचार्य, शिक्षक एवं शिक्षार्थी श्रृंखलाबद्ध हैं और अपने अपने दायित्वों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। महाविद्यालय स्नातक स्तर में बी.ए. एवं बी.कॉम. तथा स्नातकोत्तर में एम.ए.- समाजशास्त्र, गृह विज्ञान, अंग्रेजी, संस्कृत विषय की शिक्षा उपलब्ध करा रहा है। छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु महाविद्यालय में एन.सी.सी., एन.एस.एस., रेंजर्स जैसी अतिरिक्त गतिविधियाँ संचालित हैं। भविष्य में हम सभी का शिक्षा और शोध के नए आयामों को छूने का प्रयास रहेगा, मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आदर्श नव युवा सृजन की इस यात्रा में सभी छात्राएं अनुशासि अध्ययनशील छात्राओं के रूप में अपने भविष्य को संवारने हेतु अपनी विद्वान प्राध्यापिकाओं/प्राध्यापकों के अनुभव और ज्ञान का लाभ प्राप्त न केवल अपना अपितु अपने संस्थान का नाम रोशन कर जागरुक नागरिक की भूमिका का निर्वहन करते हुए राष्ट्रहित में अपनी ऊर्जा का प्रबंध कर अपने देश को गौरवान्वित करेंगी ।
जय शिक्षक जय शिक्षार्थी